खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा और रोजगार

21 से 23 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान, जिला टास्क फोर्स की बैठक में तैयारियों की समीक्षा

शेयर करें...

खैरागढ़। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एनआईडी) के अंतर्गत पल्स पोलियो अभियान के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने की। बैठक में अभियान की रूपरेखा कार्ययोजना और अंतरविभागीय समन्वय से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान का आयोजन 21 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इस दिन 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो बूथों पर दवा पिलाई जाएगी। वहीं 22 एवं 23 दिसंबर को मॉप-अप दिवस के रूप में घर-घर जाकर शेष बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी।
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में कुल 53 हजार 344 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें खैरागढ़ विकासखंड के 27 हजार 325 एवं छुईखदान विकासखंड के 26 हजार 19 बच्चे शामिल हैं।
बैठक में विकासखंडवार अभियान के क्रियान्वयन, कार्यप्रणाली एवं तकनीकी पहलुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पोलियो बूथ आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों एवं पंचायत भवनों में स्थापित किए जाएंगे।
कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि अभियान के दौरान आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ कार्य करें, ताकि जिले में पल्स पोलियो अभियान को शत-प्रतिशत सफलता मिल सके।