राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम : जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण
राजनांदगांव। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिलें के स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं सभी आयुष मेडिकल ऑफिसर एवं शहरी क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारियों और ग्रामीण चिकित्सा सहायकों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण 15, 16 एवं 17 दिसम्बर 2025 को शासकीय महिला बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र गौरव पथ राजनांदगांव में किया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में विकासखण्ड डोंगरगढ़ व छुरिया के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में आयुष मेडिकल ऑफिसर (आरबीएसके), शहरी क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारियों और ग्रामीण चिकित्सा सहायकों का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिला क्षय अधिकारी डॉ. अल्पना लुनिया उपस्थित थी। प्रशिक्षण डब्लूएचओ कंसल्टेंट डॉ. मनीष मसीह द्वारा प्रदान किया गया। 17 दिसम्बर 2025 को विकासखण्ड डोंगरगांव एवं घुमका के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार द्वारा वर्ष 2025 हेतु जिले के शत-प्रतिशत ग्रामों को टीबी मुक्त पंचायत बनाने उचित मार्गदर्शन प्रदाय किया गया। जिले में चलाए जा रहे निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ पहचान एवं उपचार अभियान के अंतर्गत उच्च जोखिम समूह के 46671 व्यक्तियों का एक्स-रे एवं 17542 व्यक्तियों का नॉट मशीन द्वारा जांच कराया जा चुका है। राजनांदगांव जिलें को राज्य स्तर से 1 नग हैण्ड हेल्ड एक्स-रे मशीन भी प्राप्त हो चुका है। ग्राम स्तर पर तैयार किए गए रूट चार्ट के अनुसार मशीन के माध्यम से जांच का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।

