अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

चिखली पुलिस व सायबर सेल की बड़ी कार्यवाही, 12,600 एमएल देशी शराब व वाहन जब्त

शेयर करें...

राजनांदगांव। जिले में अवैध शराब और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी चिखली पुलिस और सायबर सेल की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। रात्रि 15 दिसंबर को पुख्ता सूचना के आधार पर दीनदयाल कालोनी रोड पानी टंकी के पास घेराबंदी कर आरोपी रितेश रजक (34) को गिरफ्तार किया गया।

अभियान के दौरान आरोपी के कब्जे से 70 पौवा शोले देशी प्लेन शराब (कुल 12,600 एमएल) और मो.सा. टीवीएस जुपीटर (क्र. सीजी 08 बीसी 4240) जब्त किया गया। इनकी कुल कीमत लगभग 35,600 रुपये बताई गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई आबकारी मामले दर्ज हैं।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई, टीम के आर. वंदना पटले, आर0 आदित्य सोलंकी, चन्द्रकपुर आयाम, नागेश्वर साहू, जयराम निषाद, तामेश्वर भुआर्य, सायबर सेल के आर. अमित सोनी, जोगेश राठौर सहित चौकी चिखली के स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सुष्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक सुष्री वैशाली जैन (भापुसे) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, गांजा बिक्री और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।