खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़हिंदुस्तान

राजनांदगांव में आयोजित शिविर में उज्ज्वला और सूर्यघर योजना की लोगों को मिली जानकारी

शेयर करें...

राजनांदगांव। नगर पंचायत डोंगरगांव ने प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी सांस्कृतिक भवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु विशेष शिविर आयोजित किया।

शिविर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन के लिए कुल 352 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत सोलर पैनल लगाने पर शासन से अनुदान मिलेगा और इससे बिजली के बिल में राहत के साथ-साथ अतिरिक्त उत्पादन होने पर आय भी प्राप्त होगी।

इस अवसर पर नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में 3 हितग्राहियों ने पंजीकरण कराया, जबकि 122 हितग्राहियों ने सोलर पैनल लगवाने की सहमति दी।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजू त्रिपाठी, सीएमओ श्री विनम्र जेमा, पार्षद श्री लक्ष्मीनारायण सेन, श्री राजा जैन, श्री सद्दाम खत्री, श्री दुर्गेश रामटेके, श्री कोमल साहू, पूर्व पार्षद श्री सिद्दिक बडगुजर, नगर पंचायत उप अभियंता केआर बर्मन, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री गिरीश साहू, विद्युत वितरण कंपनी के श्री बीरबल उइके, श्री यशवंत कुमार तुमरेकी, श्री श्रीकांत सिंग सहित गैस एजेंसी स्टाफ और नागरिक उपस्थित थे।

शिविर का उद्देश्य योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना और हितग्राहियों को सीधे लाभ दिलाना बताया गया।