ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल लेनदेन हुआ लोकप्रिय, मुगलानी ग्रामवासी यूपीआई से टैक्स जमा कर रहे
राजनांदगांव। ग्रामीण क्षेत्रों में अब डिजिटल लेनदेन लोकप्रिय हो रहा है। जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के सभी ग्राम पंचायतों में अनिवार्य टैक्स जमा कराने के लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है। ग्राम पंचायत मुगलानी के ग्रामवासी क्यूआर कोड स्कैन करके यूपीआई के माध्यम से अपना अनिवार्य टैक्स जमा कर रहे है। ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा से ग्रामवासियों में उत्साह है। डिजिटल लेनदेन की प्रक्रिया से टैक्स वसूली सरल हुआ है। जिससे टैक्स कलेक्शन में इजाफा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों तक ऑनलाईन टैक्स जमा करने की सुविधा का लाभ जनसामान्य ले रहे है। ग्राम पंचायतों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के कर जिसमें संपत्ति कर, प्रकाश कर, वृत्तिकर, बाजार शुल्क, पशु पंजीयन शुल्क सहित जल कर, निकास कर, तालाब लीज, कांजी हाऊस, खनिज रायल्टी एवं अन्य करों के अंतर्गत निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण, उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र, विद्युत एवं आय प्रयोजन, आनापत्ति प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञा प्रमाण पत्र, भूमि क्रय विक्रय, नामांतरण, फौती बटवारा, होटल, ढाबा, मोटर गाड़ी मरम्मत, मोबाईल टावर शुल्क सहित अन्य कर ग्राम पंचायतों में ऑनलाईन भुगतान किए जा रहे हैं।

