अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

सोमनी पुलिस ने खेत से चोरी के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, केबल तार और पंप जब्त

शेयर करें...

राजनांदगांव। ग्राम ईरा और ग्राम खुटेरी के किसानों के खेतों में लगे केबल तार, झटका मशीन और मोटर पंप चोरी के मामले में थाना सोमनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने फरार तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया।

पुलिस ने बताया कि 09 से 12 दिसंबर के बीच कुल 15 किसानों के खेतों से 1 सबमर्सिबल पंप, 2 सोलर झटका मशीन, पानी मोटर पंप और लगभग 2,000 फीट केबल तार चोरी किए गए थे। चोरी की सूचना पर थाना सोमनी प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव की टीम ने त्वरित कार्रवाई की।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:

दीनू मेश्राम उर्फ पिंटू उर्फ दुर्लभ (25), लखोली अटल आवास

मयूर कसार (29), लखोली संतोषी नगर

हुसैन देवार (39), टेडेसरा वार्ड न. 04

पुलिस ने बताया कि हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया। चोरी किए गए केबल तार भी जप्त किए गए हैं। आरोपियों को जुडिशियल रिमांड पर न्यायालय में भेजा गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, उनि बलदाउ चंद्राकर, सउनि राजू मेश्राम, प्र0आर0 चंद्रभूषण सिन्हा, डूलेश्वर साहू, भूपेंद्र कोंचे, आर0 लीलाराम साहू, तुषार मरकाम, दिनेश वर्मा, विनोद महिलांगे, मनोज ठाकुर, लवण तारम और थाना सोमनी स्टाफ की अहम भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक सुष्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के निर्देशन में जिले में ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।