खबरों की खबर

जुड़वा बछड़ों का नाम रख दिया भाजपा-कांग्रेस

शेयर करें...

चुनावी माहौल के मध्य खजुरी कलान (भोपाल) में गाय ने जुड़वा बछड़ों को जन्म दिया। गाय पालने वाले किसान ने देश में बढ़ रहे सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए बछड़ों का नामकरण भाजपा-कांग्रेस कर दिया है। उसका मानना है कि, इससे माहौल सुधरेगा। दोनों बछड़े फिलहाल स्वस्थ बताए जाते हैं।

Leave a Reply