सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद पंचायत कार्यालय आयोजित की रक्तदान शिविर
राजनांदगांव। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद पंचायत छुरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 19.09.2024 को किया गया। इस कार्यालय में अनेक ग्रामों से जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता, शासकीय कर्मचारियों, पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों एवं आमजनों के द्वारा बढ़-चढ़कर रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर जनपद पंचायत छुरिया के जनप्रतिनिधि के द्वारा भी रक्तदान किया गया। प्रधानमंत्री के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम से प्रभावित लोगों में रक्तदान के प्रति काफी जागरूकता दिखाई दी। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामजी भारती भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक, कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश पटेल, अध्यक्ष जिला भाजपा राजनांदगांव, विशेष अतिथि गीता साहू, अध्यक्ष जिला पंचायत, एमडी ठाकुर वरिष्ठ नेता, रविन्द्र वैष्णव, जिला भाजपा महामंत्री, मूलचंद लोधी, जिला संयोजक, महेंद्र वैष्णव, हीरेंद्र साहू, श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव, अध्यक्ष जनपद पंचायत, एकांत चंद्राकर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, श्रीमती सीमा सिन्हा अध्यक्ष नगर पंचायत, जनपद सदस्य श्रीमती भुनेश्वरी साहू, भुपेन्द नायक, देवारू मालेकर, बोधन साहू मंडल अध्यक्ष कुमर्दा, रोमी भाटिया, चित्रांगन साहू, रघुवीर वाधवा, अनिरुद्ध चंद्राकर, आलोक मिश्रा, खेमचंद साहू, नागेश यदु, कांतिलाल साहू, हिरेन्द्र साहू राधेश्याम शर्मा की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामजी भारती ने कहा कि श्री मोदी के सेवा भावना से हम सब भारतवासी ओत-प्रोत है। मोदी के विकसित भारत के संकल्पों के लेकर हम सब सेवा पखवाड़ा के रूप में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक हम सभी कार्यकर्ता सेवा भाव से रक्तदान, स्वच्छता कार्यक्रम, विद्यालयों की साफ सफाई, साथ-साथ आम लोगों में जागरूकता लाने श्री मोदी के मिशन में आगे बढ़ रहे है।
साथ ही गीता साहू एवं मूलचंद लोधी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जनपद अध्यक्ष किरण वैष्णव ने दी। आभार व्यक्त जनपद सीईओ शिल्पा देवांगन ने किया। उपरोक्त शिविर में रक्तदान करने वाले प्रमुख रूप से रविन्द्र वैष्णव, एकांत चंद्राकर, हिरेन्द्र साहू, संजय सिन्हा, खिलेश्वर साहू, मनीष त्रिपाठी, बोधन साहू, मनोज साहू, हिरेन्द्र साहू, भगवानदास साहू, गायत्री चंद्रवंशी सहित 59 लोगों के द्वारा रक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में मयाराम साहू, धन्ना यादव, नैनसिंह पटेल, अशोक मरकाम, मनीष त्रिपाठी, शिशुपाल साहू, हनीफ कुरैशी, पदमभूषण साहू, खिलेन्द्र साहू, दिनदयाल साहू, सुमित मंडावी, नूनकरण भुआर्य, मालती उइके, संगीता यादव, बेलाबाई साहू, द्रोपती उइके, ओमप्रकाश साहू, दिग्विजय साहू, विष्णु साहू, कौशल चंद्रवंशी, दिग्विजय मिश्रा, अनंत निवारी, राजकुमार सिन्हा, कुंदन बड़ोले, महेश साहू, मुकेश साहू, नवीन साहू, तीजू साहू, प्रीतम साहू, अशोक सेन, मेडिकल स्टाफ, बीएमओ उमेश भगत, सीडीपीओ, कमलवती मरकाम, जनपद पंचायत के सभी अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)