प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों का मरम्मत अभियान जारी
राजनांदगांव। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए प्रथम चरण में 1 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक अभियान चलाकर सड़कों का मरम्मत कार्य कराया गया। इसी तरह द्वितीय चरण में 5 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2025 तक ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित सड़कों में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्य, सड़क के शोल्डर की सफाई, किलोमीटर स्टोन में लिखाई एवं पोताई, सड़क में हुए गड्ढों की भरपाई एवं डामर से पैच रिपेयर का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सड़क निर्माण एवं नवीनीकरण पश्चात् अनुबंध अनुसार 5 वर्ष संधारण अवधि वाली 182 सड़कों में आवश्यकतानुसार सड़क के दोनों तरफ शोल्डर सफाई, किलोमीटर स्टोन एवं बोर्ड की रंगाई-पोताई तथा डामरीकृत सतह में आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य कराया जाएगा।

