अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

लालबाग थाना पुलिस की त्वरित कार्यवाही : निजी एम्बुलेंस संचालकों ने किया हमला, तीन गिरफ्तार

शेयर करें...

राजनांदगांव। थाना लालबाग पुलिस ने मेडिकल कालेज अस्पताल में निजी सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने वाले तीन निजी एम्बुलेंस संचालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार, 11 दिसम्बर को मेडिकल कालेज अस्पताल के निजी सुरक्षा गार्ड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि निजी एम्बुलेंस संचालक विनय मेश्राम उर्फ पप्पू (40 वर्ष) अपने एम्बुलेंस को अस्पताल परिसर में अनाधिकृत रूप से खड़ा कर रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज और मारपीट की। घटना में उनके साथ साहिल बंसोड (20 वर्ष) और हेमराज चौहान उर्फ भक्कु (42 वर्ष) भी शामिल थे।
प्रार्थी की शिकायत पर थाना लालबाग में धारा 296, 115 (2), 351 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैशाली जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की गई।
पुलिस ने आरोपियों द्वारा गवाहों को धमकाने की सूचना पर प्रतिबंधात्मक धारा में उन्हें जेल भेजा। पूरी कार्रवाई में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, प्रधान आरक्षक प्रभात तिवारी, आरक्षक रोशन सिन्हा, बर्मा प्रसाद और राकेश धुर्वे की भूमिका सराहनीय रही।