जिले में 43 नवीन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों का किया गया गठन
राजनांदगांव। सहकारिता विभाग द्वारा जिले में 34 विभिन्न प्रकार की व्यवसायों से संबंधित सहकारी समितियों का पंजीयन किया गया है। जिनमें मत्स्य, बुनकर, महिला बहुउद्देशीय, उपभोक्ता भंडार, आवासीय एवं रख-रखाव अन्य वर्ग की समितियों द्वारा सदस्यों को रोजगार प्रदान कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया जा रहा है। सहकारिता विभाग छत्तीसगढ़ शासन की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों की पुनर्गठन योजना 2025 अंतर्गत जिले में 43 नवीन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से कृषक सदस्यों को खाद, बीज, ऋण एवं धान बिक्री संबंधित सुविधाओं का लाभ मिलेगा। वर्तमान में 74 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से कृषक सदस्यों को विभिन्न प्रकार की ऑनलाईन सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। माईक्रो एटीएम के माध्यम से कृषक सदस्यों को समितियों में ही नगद राशि का आहरण कराया जा रहा है।
