बजरंगपुर-नवागांव में सोने की चोरी का खुलासा, आरोपी और नाबालिग बालक गिरफ्तार
राजनांदगांव। थाना चिखली पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में बजरंगपुर नवागांव में हुई सोने की चोरी का खुलासा कर आरोपी और नाबालिग बालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, 12 दिसंबर को प्रार्थी अपनी बहू के साथ बाजार गई थी। दोपहर 2 बजे घर लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और रूम की आलमारी में रखे सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं। चोरी गए आभूषणों में 5 मंगलसूत्र, 3 कान के इयरिंग, नाक के फुल्ली शामिल थे, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख 45 हजार रुपये बताई गई। इसके साथ ही नगदी 400 रूपये भी चोरी हो गए।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध संख्या 758/2025, धारा 305 (ए), 331 (3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के निर्देशन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई के नेतृत्व में टीम ने चोरी के स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
सीसीटीवी फुटेज में दो संदेहित व्यक्ति नजर आए। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ऐश्वर्य साहू (18 वर्ष) पुत्र नरेश साहू और एक नाबालिग बालक घटना में शामिल पाए गए। दोनों ने चोरी की वारदात स्वीकार की। बरामदगी में चोरी गए 5 मंगलसूत्र, 3 कान के इयरिंग, नाक के फुल्ली और नगदी 400 रूपये शामिल हैं।
वैधानिक कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को जेल भेजा गया और नाबालिग बालक को सुरक्षात्मक अभिरक्षा में रखा गया।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी कैलाश चंद्र मरई, प्रधान आरक्षक राजकुमार वर्मा, अरूण कुमार नेताम, आरक्षक आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी, चंद्रकपूर आयाम, गोपाल पैकरा, किशोर मार्बल, सायबर सेल प्रधान आरक्षक बसंत राव, आरक्षक मनीष वर्मा, जीवन ठाकुर एवं चौकी चिखली स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।

