खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना : रेवाडीह में निर्माणाधीन आवास का महापौर ने किया निरीक्षण, कार्य में तेजी के दिए निर्देश

शेयर करें...

राजनांदगांव। प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक ए.एच.पी. के तहत रेवाडीह में निर्माणाधीन आवास का महापौर श्री मधुसूदन यादव ने तकनीकी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाकर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश कार्यपालन अभियंता श्री दीपक खाण्डे को दिए।

रेवाडीह में ए.एच.पी. के तहत कुल 115 आवास 4 ब्लॉकों में निर्माणाधीन हैं। निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा कि एक ब्लॉक के आवास को जल्द पूरा कर आबंटित परिवारों को लाभ पहुंचाया जाए, उसके बाद शेष तीन ब्लॉकों में कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने निर्माण एजेंसी को चरणबद्ध भुगतान कर निर्माण में तेजी लाने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महापौर ने आवास आबंटन प्रक्रिया को भी जल्द पूरा करने को कहा, ताकि किराए के मकानों में वर्षों से रह रहे परिवारों को स्वयं के आवास का लाभ मिल सके।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने आदिवासी पारा में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का भी अवलोकन किया। कार्यपालन अभियंता श्री खाण्डे ने बताया कि अधोसंरचना मद अंतर्गत स्वीकृत 10 लाख रुपये से भवन का निर्माण किया जा रहा है। महापौर ने कहा कि निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करना है और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद श्री मुकेश ध्रुव, प्र. सहायक अभियंता सुश्री सुषमा साहू, उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू और आवास के ठेकेदार भी उपस्थित थे।