अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेयर करें...

डोंगरगढ़। पीड़िता ने थाना पलारी, जिला बलौदाबाजार में दिनांक 15.10.2024 को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अपने घर वालों के साथ ग्राम समोंदा पुन्नी मेला देखने गई थी, जहां पर नरेन्द्र कुमार साहू मुलाकात हुआ, जो मोबाईल नंबर लेकर इससे बातचीत करता था एवं तुमसे प्यार करता हूं बोलकर डोंगरगढ़, जिला-राजनांदगांव ले जाकर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया है। रिपोर्ट पर थाना-पलारी, जिला-बलौदाबाजार में अपराध क्रमांक 0/2024 धारा. 64 (2) (ड) बीएनएस कायम कर प्राथमिक कार्यवाही कर असल मूल घटना थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र होने से प्रकरण की डायरी थाना डोंगरगढ़ को अग्रिम विवेचना कार्यवाही हेतु प्राप्त होने पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 555/2024 धारा. 64 (2) (ड) बीएनएस का असल अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये आरोपी पता-तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में विवेचना दौरान आरोपी जो घटना कारित कर फरार हो गया था जो लगातार अपना सकुनत बदल-बदल कर रह रहा था, जिसे पता-तलाश कर आरोपी को हिरासत में लेकर मेमारण्डम कथन लिया गया, जो प्रार्थिया के बताये अनुसार घटना दिनांक समय को जुर्म करना स्वीकार किये। प्रकरण में आरोपी नरेन्द्र साहू पिता अशोक साहू, उम्र-21 साल, साकिन-समोंदा, थाना आरंग, जिला-रायपुर के विरूद्ध धारा सदर का पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से दिनांक 12.12.2024 के 15.40 बजे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को ज्यु. रिमांड पर जेल निरूद्ध किया गया है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)