खबरों की खबरखेल और खिलाड़ीछत्‍तीसगढ़हिंदुस्तान

5वीं रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग का 21 से 28 दिसंबर तक होगा भव्य आयोजन

शेयर करें...

राजनांदगांव। रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित बहुप्रतिष्ठित छत्तीसगढ़ हॉकी लीग 2025 का आयोजन इस वर्ष 21 से 28 दिसंबर तक राजनांदगांव के चीखली स्कूल मैदान में किया जाएगा। 8 दिवसीय इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में देश की चुनिंदा 12 सर्वश्रेष्ठ टीमों को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही राज्य के स्थानीय खिलाड़ियों को भी प्रतियोगिता का अवसर प्रदान करने के लीये 28 टीमों के बिच मुकाबला कराया जायेगा।
अमरावती एकादश (महाराष्ट्र), आरके रॉय हॉकी अकादमी पटना (बिहार), भोपाल एकादश, सेल हॉकी अकादमी राउरकेला (ओड़िशा), तमिलनाडु एकादश चेन्नई (टीएन), मेंघबरन सिंह हॉकी अकादमी करमपुर-गाजीपुर (यूपी), स्टेट खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बिलासपुर, जिला हॉकी संघ कवर्धा, जिला हॉकी संघ दुर्ग, खेलो इंडिया सेंटर राजनांदगांव, जिला हॉकी संघ राजनांदगांव तथा स्पोर्ट्स अकादमी रायपुर।
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं एनआईएस गोल्ड मेडलिस्ट कोच मृणाल चौबे ने बताया कि टूर्नामेंट में 50 प्रतिशत टीम छत्तीसगढ़ से और 50 प्रतिशत टीम अन्य राज्यों से रखी गई हैं। इस अनोखे 50-50 फार्मूला से छत्तीसगढ़ के उभरते खिलाड़ियों को अन्य प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ खेलने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता को लीग कम नॉकआउट पद्धति में खेला जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को अधिक मैच और बेहतर प्रतियोगी माहौल प्राप्त होगा।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु चिखली स्कूल मैदान में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिन विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई उसमें, टीमों के आवास और भोजन की व्यवस्था, मैच ऑफिशियल्स की नियुक्ति, अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता वाले मैच बॉल का उपयोग, मेडिकल टीम एवं आपात व्यवस्था, खिलाड़ियों के आवागमन हेतु वाहन व्यवस्था, पेयजल व अन्य आवश्यक सुविधाएं, आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम, बेस्ट प्लेयर एवं बेस्ट दर्शक पुरस्कार की घोषणा शामिल है।
यह पहली बार है जब पटरी पार क्षेत्र में इतने बड़े स्तर की हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। लीग में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की उपस्थिति की भी प्रबल संभावना है।
प्रतियोगिता से पूर्व सभी टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफियों का भव्य अनावरण किया जाएगा। इसके पश्चात ट्रॉफी टूर निकालकर शहरभर में खेल के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ाया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, जिला हॉकी संघ सचिव शिव नारायण धकेता, पार्षद शिव वर्मा, सुनील साहू एवं छोटेलाल रामटेके, विष्णु नंद चौबे, वरिष्ठ खिलाड़ी रमेश डकालिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, नीलम जैन, भूषण साव, अजय झा, प्रकाश शर्मा, महेंद्र सिंह ठाकुर, अनुराज श्रीवास्तव, प्रिंस भाटिया, मनीष गौतम दिग्विजय श्रीवास्तव, जीतेन्द्र सिमनकर, चंदन भारद्वाज, योगेश दुबेदी, अभिनव मिश्रा, राजेश निर्मलकर, सुखदेव निर्मलकर, समाजसेवी ललित नायडू, सुरेश डेकाटे, दीपेश चौबे, हारुन खान, अगनू साहू, पप्पू यादव, रजा राजपूत, चंदा साहू, भागवत निषाद, लाल सिंह साहू सहित अनेक वरिष्ठ खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।