खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

मोहला-मानपुर पुलिस ने सुरक्षा मितानों को बांटी सेफ्टी किट, सड़क हादसों में तात्कालिक मदद का दिया प्रशिक्षण

शेयर करें...

मोहला-मानपुर। सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने और उन्हें समय पर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोहला-मानपुर जिला पुलिस ने सुरक्षा मितानों को सेफ्टी किट वितरित की। इसके साथ ही व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें सड़क हादसों के दौरान तात्कालिक सहायता, प्राथमिक उपचार और घायलों की सुरक्षा के जरूरी तरीके भी सिखाए गए।

कार्यक्रम सोमवार को मोहला स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित किया गया। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल और उप पुलिस अधीक्षक ताजेश्वर दीवान ने जिले के चयनित सुरक्षा मितानों को सेफ्टी किट सौंपी। ये वे युवा हैं, जो पूर्व में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों की मदद में आगे आए हैं और पुलिस के सहयोगी के रूप में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।

सुरक्षा मितानों को दिए गए सेफ्टी बैग में रस्सी, चाकू, रिफ्लेक्टिव जैकेट, टॉर्च, सड़क पर रखने के लिए रिफ्लेक्टर, दस्ताने, पानी की बोतल सहित अन्य आवश्यक सामग्री शामिल है। यातायात पुलिस ने प्रशिक्षण सत्र में इन सामग्रियों के सही उपयोग, दुर्घटनास्थल को सुरक्षित करने, घायलों को प्राथमिक उपचार देने और उन्हें सुरक्षित तरीके से मदद पहुंचाने की जानकारी दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल ने कहा कि सड़क सुरक्षा मितान दुर्घटनाओं के समय पुलिस के लिए सबसे पहले मददगार साबित होते हैं। यदि ये प्रशिक्षित हों और उनके पास जरूरी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हों, तो सड़क हादसों में होने वाली जनहानि को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने सुरक्षा मितानों द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी इसी तरह समाज सेवा में सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।