खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

खैरागढ़ के मुढ़ीपार-कोपेनवागांव जंगल में मृत मिला तेंदुआ, अवैध शिकार की आशंका

शेयर करें...

खैरागढ़। खैरागढ़ वनमंडल अंतर्गत कोपेनवागांव–मुढ़ीपार क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक तेंदुआ रहस्यमय परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिला। जंगल से कुछ दूरी पर राजस्व भूमि में पड़े तेंदुए के शव से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना ने वन्यजीव सुरक्षा व्यवस्था और अवैध शिकार की आशंका को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ग्रामीणों ने सोमवार सुबह तेंदुए का शव देख वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही विभागीय अमला मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में मिले संकेतों ने मामले को और संदिग्ध बना दिया है। बताया जा रहा है कि तेंदुए के चारों पैरों के नाखून गायब हैं और जबड़ा भी मौके पर नहीं मिला। आसपास खून के धब्बे पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि तेंदुए की मौत कहीं और हुई और शव को यहां लाकर फेंका गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। जिस स्थान पर शव मिला, उसे सुरक्षा बलों की मौजूदगी में सील कर दिया गया है। जांच में सहायता के लिए डॉग स्क्वायड को भी लगाया गया है और आसपास के गांवों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

वन्यजीव संरक्षण नियमों के तहत तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। वन परिक्षेत्राधिकारी आर.के. टंडन ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। यदि अवैध शिकार या किसी आपराधिक गतिविधि की पुष्टि होती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

तेंदुए की मौत की खबर से स्थानीय ग्रामीणों और वन्यजीव प्रेमियों में आक्रोश है। लोगों ने वन्यजीव संरक्षण, निगरानी तंत्र को और मजबूत करने तथा ऐसे मामलों में त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।