क्या हिमांशु गुप्ता, एसआरपी कल्लूरी पदावनत हुए हैं?
नेशन अलर्ट.
97706-56789
रायपुर.
छत्तीसगढ़ पुलिस की तबादला सूची आए दिन एक नया विवाद खड़ा करती है. इस बार आईपीएस हिमांशु गुप्ता व आईपीएस एसआरपी कल्लूरी के तबादले से विवाद जुड़ गया है.
दरअसल छत्तीसगढ़ में रविवार देर शाम एक तबादला सूची जारी हुई. इस तबादला सूची में कुल जमा 22 आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं.
मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के गृह जिले दुर्ग के पुलिस अधीक्षक बदलने सहित राजनांदगांव, कांकेर, धमतरी के अलावा रेल्वे पुलिस अधीक्षक इस सूची में बदल दिए गए हैं.
एडीजी का आईजी के पद पर स्थानांतरण !
सूची देखने से जो तथ्य पहली बार नजर आता है वह गंभीर त्रुटि की ओर इशारा करता है. हिमांशु गुप्ता 1994 बैच के अखिल भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं.
दुर्ग रेंज आईजी रहते हुए ही यह पदोन्नत होकर एडीजी हुए थे. इन्हें लंबे समय तक एडीजी होने के बावजूद दुर्ग रेंज में ही रखा गया था.
अब तबादला सूची में इनका नाम पुलिस महानिरीक्षक (आईजी गुप्त वार्ता ) के पद पर स्थानांतरित दर्शाया गया है.
इसी तरह की गलती एसआरपी कल्लूरी (1994) के साथ की गई है. कल्लूरी अब तक अपर परिवहन आयुक्त के पद पर कार्यरत थे.
इन्हें पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर स्थानांतरित दर्शाया गया है जोकि परिवहन में रहते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यानिकि एडीजी पद पर पदोन्नत किए गए थे.
अब सवाल इस बात का उठता है कि जब दोनों का आईजी से एडीजी पद पर प्रमोशन हो गया है तो इनके नाम के आगे पुलिस महानिरीक्षक पद क्यूंकर लिखा गया है. क्या इन्हें पदावनत किया गया है?