बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारों नहीं तो होगा उग्र प्रदर्शन : कांग्रेस
राजनांदगांव। प्रदेश की संस्कारधानी कहा जाने वाले राजनांदगांव शहर विगत 10 माह से अघोषित बिजली कटौती से परेशान है। वीआईपी कहे जाने वाले राजनांदगांव शहर में आए दिन बिना किसी सूचना के घंटों बिजली गुल कर देते है, जिसके कारण व्यापारी, रोजमर्रा, काम करने वाले मजदूर, किसान, श्रमिक, पढ़ाई करने वाले बच्चों से लेकर वृद्धजन सहित हर वर्ग परेशान है, जिसको लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 07 अक्टूबर को कैलाश नगर स्थित विद्युत विभाग कार्यालय के सामने एक दिवसीय विरोध-प्रदर्शन कर व्यवस्था सुधारने को लेकर अधिकारी को बेशरम फूल के साथ ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि राजनांदगांव शहर में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन करने, घंटों बिजली गुल समस्या से राहत देते हुए आम जनता को अघोषित बिजली गुल से निजात दिलाने को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में सोमवार 07 अक्टूबर को विद्युत विभाग कैलाश नगर में एक दिवसीय विरोध-प्रदर्शन कर कंपनी के अफसर को बेशरम फुल देकर ज्ञापन सौंपा।
पूर्व मंत्री धनेश पाटिला ने कहा कि घंटों बिजली गुल से आमजनता को परेशान करने का विद्युत विभाग ने ठेका ले लिया है, विभाग द्वारा जारी नंबर ज्यादातर बंद रहता है। अधिकारियों कहते है कि मेंटनेस किया जा रहा है। कहने को तो राजनांदगांव वीआईपी जिला कहलाता है, परंतु समस्या सुनने वाला कोई नहीं, क्योंकि यहां के विधायक व सांसद राजनांदगांव को शहर से कोई मतलब ही नहीं रखते है। हम कांग्रेसजन विद्युत कंपनी को आगाह करते है कि समय रहते विद्युत व्यवस्था सुधार ले नहीं तो आने वाले समय में कांग्रेस जनहित मुद्दें को लेकर आम जनता के साथ उग्र प्रदर्शन करने बाध्य होगा।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने विद्युत वितरण कंपनी के अफसरों को चेताते हुए कहा कि कांग्रेस जनता के हित में सड़क की लड़ाई लड़ी है, जिस तरह से शहर में विद्युत वितरण कंपनी मेंटनेस के नाम पर दो घंटे, चार घंटे कई बार दो-दो दिन बिजली अवरूद्ध कर देती है। व्यापारी, रोजमर्रा काम करने वाले मजदूर, किसान, श्रमिक, वृद्धजन सहित हर वर्ग परेशान हो रहा है। विभाग द्वारा शहर के किसी भी क्षेत्र में कभी भी दिन हो या रात अद्योषित विद्युत कटौती बिना कोई सूचना के घंटों तक कर देती है, जिसके लिए कांग्रेस द्वारा कई बार विभाग को इस बारे में पत्र सौंपा चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह का विधानसभा क्षेत्र है, इनके बावजूद घंटों बिजली अवरूद्ध रहना बड़े ही शर्म की बात है। अघोषित बिजली बंद होने से शहर में चोरी की वारदाते बढ़ रही है। कांग्रेस कई बार यहां के विधायक का ध्यानाकर्षण कराया उसके बावजूद भी समस्या यथावत है कोई सुधार नहीं हुआ है। यहां के विधायक डा. रमन सिंह अपने क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था नहीं सुधार पा रहे हैं, ये बड़ी ही सोचनीय विषय है। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने विद्युत विभाग को लचर बना दिया है। 15 साल के मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष के क्षेत्र में ये हाल है तो पूरे प्रदेश में क्या हाल होगा आप सोच सकते है, कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि अद्योषित विद्युत कटौती तत्काल बंद कर बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ कर सुचारू रूप से संचालन कर शहर के नागरिकों को राहत दें, वरना आगामी दिनों में इस जनहित मुद्दें को लेकर कांग्रेसजन उग्र आंदोलन कर यहां के विधायक का पुतला दहन करेंगे, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।
उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली व दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने अघोषित विद्युत व्यवस्था पर भड़कते हुए कहा कि राजनांदगांव शहर की दुर्दशा यही है कि यहां के विधायक रायपुर व सांसद कवर्धा निवासी है, तो राजनांदगांव शहर का क्या ख्याल रखेंगे और जो स्थानीय भाजपा नेता है उन्हें तो सिर्फ चाटूकारिता से फुर्सत नहीं। हमारे द्वारा दो माह पूर्व भी धरना-प्रदर्शन कर कंपनी के आला अफसरों को चेतावनी दी परंतु आज तक उस पर अमल नहीं हो पायी। अब अगर व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं किया तो कांग्रेस आम जनता के साथ उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा।
धरना-प्रदर्शन को संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे, प्रदेश महिला कांग्रेस पदाधिकारी कुसुम दुबे, सेवादल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, महिला अध्यक्ष माया शर्मा, झम्मन देवांगन, अशोक फडनवीस, योगेन्द्र प्रताप सिंह, मनीष गौतम, सुरेन्द्र देवांगन, संजय साहू, पार्षद पूर्णिमा नागदेवे, राजेश चौहान, सचिन टूरहाटे, प्रभात गुप्ता, मामराज अग्रवाल, भरत सोनी, संदीप सोनी ने संबोधित किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीकिशन खंडेलवाल, रमेश डाकलिया, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, महामंत्री नरेश शर्मा, नासिर जिंदरान, हनी ग्रेवाल, मोहिनी सिन्हा, ज्योति शर्मा, पार्षद अमिन हुद्दा, एजाज अंसारी, मनीष साहू, महेश साहू, अजय छेदैया, रिखी यादव, अतुल शर्मा, अभिमन्यु मिश्रा, प्रज्ञा गुप्ता, तामेश्वर बंजारे, अवधेश प्रजापति, इंशाक खान, भोला यादव, अब्बास खान, विशु अजमानी, राहुल गजभिये, आशीष सोनकर, भारत भुषण शर्मा, खैरूनिसा, रीना पटेल, शैलेष ठावरे, रहीम मेमन, पोषण लाल साहू, जितेश सिमनकर, अशोक शर्मा, सचिन चौरसिया, फरहा खान, शाहिना कुरैशी, हर्ष खोब्रागढ़े, शेख अनिस, निहाल नकवी, शुभम कसार, विशाल गढ़े, संदीप जायसवालए, डा. राकेश कुमार, विजय अग्निहोत्री, तौसिफ गोरी, ललिता साहू, जागेश्वर साहू, दिलीप यादव, शौर्य वैष्णव, मो. शकुर, सुभाष महिर, संदीप सोनी, कपिल पराते, देवेन्द्र साहू, जितेन्द्र सिन्हा, परस कुर्रे, खिलेश बंजारे, विरेन्द्र कौशिक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। उपस्थित कांग्रेसजनों का आभार-प्रदर्शन शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी ने किया।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)