श्री राम मित्र मंडल द्वारा भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई
राजनांदगांव। श्री राम मित्र मंडल द्वारा साईं दर्शन नगर, राम कृष्ण नगर, वार्ड क्रमांक-45 से बाजे-गाजे के साथ माता रानी की भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। जिसमें वार्ड की सभी माताएं बहनें व सभी युवा साथी बड़ी संख्या में शामिल हुए। उक्त चुनरी यात्रा वार्ड क्रमांक-45 के पार्षद निवास श्रीमती पूनम शर्मा के निज निवास से प्रारंभ होकर मां पाताल भैरवी मंदिर में उसका समापन हुआ, और पूरे भक्ति भाव से मां पाताल भैरवी को चुनरी चढ़ाई गई और माता का आशीर्वाद लिया गया। चुनरी यात्रा को डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों के द्वारा भी बेहतर प्रतिस्पाद मिला। इसके साथ ही मां पाताल भैरवी के दर्शनार्थ पहुँचे भक्तों ने भी इसे सर आँखों पर स्थान दिया।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री राम मित्र मंडल के अध्यक्ष अभिषेक गोविंद शर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, माता की चुनरी निकलने की परंपरा विभिन्न समाजों और संस्कृृतियों में अलग-अलग रूपों में पाई जाती है, जो समाज की एकता और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, कोमल सिंह राजपूत, नेता प्रतिपक्ष किशन यदु, राजा मखीजा, युवा नेता अभिषेक सिंह राजपूत, महिला मोर्चा से पूर्व पार्षद श्रीमती जमुना साहू, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा सहित श्री राम मित्र मंडल के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीराम मित्र मंडल के संरक्षक और वार्ड क्रमांक-45, रामकृष्ण नगर के वार्ड पार्षद गगन आईच, श्री राम मित्र मंडल के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, किशोर माहेश्वरी, दिवंश शर्मा, गौरव मरकाम, प्रियांशु गुप्ता, शपर्श खरे, प्रतीक वैष्णव, प्रतिक मिश्रा, अंकित यादव, कुणाल वैष्णव, आयुष तिवारी, डोमेश साहू, दक्षेस टंडन, अनिकेत राजपूत, विनय राजपूत एवं अलोक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में साई दर्शन नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)