यातायात पुलिस का शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 4 गाड़ियों पर कार्यवाही

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय खेस एवं यातायात टीम द्वारा शहर के रेवाडीह चौक एवं ट्रांसपोर्ट नगर चौक में शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 4 वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। जिसमें वाहन क्रमांक सीजी 08-एआर 4299 मोटर सायकिल का चालक आनंद यादव निवासी सुकुलदैहान, वाहन क्रमांक सीजी 04-सीडी 6252 मोटर सायकिल का चालक राजेन्द्र लहरे, निवासी पेंड्री, वाहन क्रमांक सीजी 08-एक्यू 0494 मोटर सायकिल का चालक भागवत निषाद, निवासी-पेंड्री एवं वाहन क्रमांक सीजी 08-डब्ल्यू 6139 मोटर सायकिल का चालक नरेन्द्र साहू, निवासी-कौरिनभाठा को वाहन चेकिंग के दौरान रोककर चेक करने से शराब सेवन करना प्रतीत होने पर ब्रीथ एनालाईजर मशीन से चेक करने पर शराब सेवन कर वाहन चलाते पाये जाने से मोटरयान अधिनियम की धारा 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया, जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। वाहन जप्त कर सुरक्षार्थ यातायात कार्यालय में रखा गया है। इसी प्रकार बिना कागजात के 26 वाहनों, नो पार्किंग में 15 वाहन, प्रेशर हार्न में 9 वाहन, दुपहिया वाहन में तीन सवारी में 7 वाहन, दुपहिया वाहन में बिना हेलमेट पर 5 एवं अन्य धाराओं में 11 वाहनों पर कार्यवाही कर कुल 73 वाहनों से 22900 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगा। सभी वाहन चालकों से अपील है कि शराब सेवन कर वाहन न चलायें, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाये, दुपहिया वाहन में तीन सवारी एवं बिना हेलमेट लगाये न चलें। यातायात नियमों का पालन करें एवं दुर्घटनाओं से बचे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)