उत्साह एवं उल्लास के साथ बच्चे, युवा, खिलाड़ियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों ने लगाई दौड़

शेयर करें...

राजनांदगांव। भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि खूबचंद पारख ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम गौरव पथ राजनांदगांव में रन फॉर यूनिटी के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्साह एवं उल्लास के साथ बच्चे, युवा, खिलाड़ियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों, नागरिकों ने दौड़ लगाई। सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे तथा राष्ट्रीय एकता दिवस अमर रहे के उद्घोष के साथ रन फॉर यूनिटी प्रारंभ की गई। रन फॉर यूनिटी अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम गौरव पथ से प्रारंभ होकर भदौरिया चौक से होते हुए दिग्विजय स्टेडियम होते हुए वापस अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम गौरव पथ में समाप्त हुई। कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर एवं मुख्य अतिथि ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के एकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने देश के आजादी की लड़ाई में भाग लिया। उन्होंने देश के 565 रियासतों का विलीनीकरण किया तथा एकीकृत भारत के निर्माण में महती भूमिका निभाई, इसलिए उन्हें लौह पुरूष कहा जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने निस्वार्थ भाव से राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए तथा देश के विकास के लिए अपना योगदान दिया। आज का यह अवसर पर उन्हें स्मरण करने तथा उनके विचारों का अनुकरण करने का दिन है। उन्होंने सभी से आव्हान करते हुए कहा कि राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करें तथा देश के विकास के लिए अपना योगदान देने हेतु प्रयत्न करें।
मुख्य अतिथि खूबचंद पारख ने कहा कि दीपावली के दृष्टिगत दो दिन पहले राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का आग्रह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल इरादे में दृढ़ थे, निर्णय लेने में संकोच नहीं था तथा बिगड़ते हुए काम को बना देते थे। देश के सभी रियासतों को एकीकृत कर भारत निर्माण का कार्य उन्होंने किया। हम सभी को देश को एक बनाकर रखना है तथा हमारे लिए देश प्रथम होना चाहिए। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी से सभी को अवगत होना चाहिए तथा उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति को जानना चाहिए। उन्होंने सभी को राष्ट्र की सुरक्षा, एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने संकल्प दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, ईडीएम सौरभ मिश्रा, सहायक संचालक खेल एक्का सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि, बच्चे, युवा, खिलाड़ियों, अधिकारियों, कर्मचारियों उपस्थित रहे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *