प्रादेशिक सेना में भर्ती 10 नवँबर से
www.nationalert.in
उत्तर बस्तर/नेशन अलर्ट.
155 इन्फैंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) जैक राइफल्स में भर्ती रैली का आयोजन 10 नवँबर से 09 दिसँबर के बीच होगा. यह आयोजन नया रायपुर के मिलिट्री स्टेशन में किया जाएगा.
इसमें छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार के उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे. मिलिट्री स्टेशन छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा सब एरिया इसकी तैयारियों में जुट चुके हैं.
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नया रायपुर मिलिट्री स्टेशन छत्तीसगढ़ एवं ओडिसा सब एरिया में कार्यालयीन समय में मोबाइल नंबर 8899912934 एवं 9622202900 में संपर्क किया जा सकता है.

