खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

नगर निगम ने चलाया मवेशी धर-पकड़ अभियान, दो दिन में 14 मवेशी पकड़े

शेयर करें...

राजनांदगांव। नगर निगम ने जिले में चलाए जा रहे मवेशी धर-पकड़ अभियान के तहत गत दो दिनों में 14 मवेशियों को पकड़कर कन्हारपुरी कांजी हाउस पहुंचाया है। निदान 1100 में प्राप्त शिकायतों के आधार पर 12 और मवेशी रेवाडीह कांजी हाउस में रखे गए।

पशु मालिकों की लापरवाही के कारण मवेशी शहर के चौक-चौराहों में घूमते और बैठे रहते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि दुर्घटना से मवेशी घायल हो सकते हैं और कई बार उनकी मौत भी हो जाती है।

निगम की टीम द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में अभियान चलाया गया। कल गंज चौक, बंसतपुर जिला अस्पताल, क्लब चौक, कमला कॉलेज चौक और आर.के. नगर से 8 घुमंतु मवेशियों को पकड़ा गया। वहीं आज सहदेव नगर, गौरव पथ, महेश नगर, गंज मंडी और महामाया चौक से 6 मवेशियों को कन्हारपुरी कांजी हाउस लाया गया।

इसके अलावा आमजन द्वारा निदान 1100 पर शिकायत करने पर शहर के विभिन्न स्थानों से 12 मवेशी रेवाडीह कांजी हाउस में रखे गए हैं। इन्हें छोडने पर 570-570 रुपये अर्थदंड लिया जाएगा।

आयुक्त विश्वकर्मा ने मवेशी मालिकों से अपील की है कि वे अपने जानवरों को निर्धारित स्थलों में बांधकर रखें और चौक-चौराहों व सड़कों पर खुले न छोड़ें। पालन न करने की स्थिति में निगम द्वारा अर्थदंड सहित कार्रवाई की जाएगी।