पूर्व मुख्य सचिव के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने मांगी अनुमति
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव अजय सिंह व कृषि संचालक प्रताप कृदत के खिलाफ राज्य की ईओडब्ल्यू ने जांच की अनुमति मांगी है. बताया जाता है कि ईओडब्ल्यू के आईजी ने अनुमति दिए जाने के संबंध में कृषि उत्पादन आयुक्त व कृषि विभाग के एसीएस को पत्र लिखा है. चूंकि अजय सिंह आईएएस अफसर हैं इसकारण उनके मामले में कोई भी अनुमति सामान्य प्रशासन विभाग से ही ली जा सकती है. यह विभाग मुख्यमंत्री के पास है. वहां से अनुमति मिलने के बाद ही जांच हो सकती है. दरअसल मनेंद्रगढ़ (कोरिया) निवासी रमाशंकर गुप्ता ने ईओडब्ल्यू में शिकायत कर रखी है कि तत्कालीन कृषि उत्पादन आयुक्त अजय सिंह व कृषि संचालक प्रताप कृदत ने फसल बीमा में भ्रष्टाचार किया है. अत: इन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा-17(ए) के तहत कार्यवाही की जाए.