नासाज हुई तबियत सुधर रही, सिंहदेव मिले चौबे से
छत्तीसगढ़ के संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे की नासाज हुई तबियत सुधरने लगी है. चिकित्सकों के मुताबिक बीते 48 घंटे में उनके शरीर के सभी आवश्यक अंग पूरी तरीके से कार्य कर रहे हैं. लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती रविंद्र चौबे की तबियत में सुधार को देखते हुए डायलिसिस हटा ली गई है. बीपी और ऑक्सीजन स्तर सामान्य बताया गया है. किडनी भी ठीक तरीके से कार्य कर रही है. चिकित्सकों ने उम्मीद जताई है कि वे शीघ्र ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे. मंगलवार को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी लखनऊ पहुंचकर चौबे से मिले हैं. अब तक सिंहदेव उड़ीसा में लोकसभा चुनाव को लेकर व्यस्त चल रहे थे. जैसे ही वहां से फारिग हुए वैसे ही लखनऊ चौबे से मिलने पहुंच गए थे. उल्लेखनीय है कि चौबे को शनिवार को हृदयाघात की शिकायत हुई थी.