बन रहा और खप रहा गुटखा, काहे का प्रतिबंध
छत्तीसगढ़ में गुटखा पर भले ही पूर्ववर्ती सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया हो लेकिन यह बन भी रहा है और खप भी रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब जेवरासिरसा चौकी क्षेत्र अंतर्गत भटगांव में पुलिस ने छापा मारा. यहां पर पुलिस को एक गोदाम से 95 बोरियों में भरा गुटखा बरामद हुआ है. इसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रूपए बताई गई है. सीएसपी विवेक शुक्ला के मुताबिक कैंप-1 भिलाई निवासी साजिद खान ने गोदाम को किराए पर लिया था. वहीं पर गुटखा तैयार किया जाता था. नफीस अहमद, पंचम शील, मोहम्मद स्माइल व राजेश पांडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी साजिद खान फरार बताया जा रहा है.