अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़हिंदुस्तान

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, व्हिस्की और कच्ची महुआ शराब जप्त

शेयर करें...

राजनांदगांव। जिले में अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जितेन्द्र यादव के निर्देश पर दो प्रकरणों में कुल लगभग 5 लाख 20 हजार रुपये मूल्य का अवैध शराब एवं वाहन जप्त किया गया।
आबकारी जांच चौकी बोरतलाब की टीम ने ग्राम मोहाटोला, गोंदिया (महाराष्ट्र) निवासी सतीश बनोठे और ग्राम बोथलीए बालाघाट (मध्यप्रदेश) निवासी सरोज के कब्जे से महिंद्रा स्कॉर्पियों वाहन क्रमांक एमपी 09-बीसी 3962 को जप्त किया। वाहन में 20 पेटी कुल 1000 पाव गोवा व्हिस्की, मध्यप्रदेश राज्य निर्मित, अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी। कुल मात्रा लगभग 180 बल्क लीटर, मूल्य लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये बताया गया।
इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक अनिल सिंह, राजकुमार कुर्रे सहित ओमप्रकाश सिन्हा, आर्यन ठाकुर, भोजराज बंजारे, अनिल सिन्हा शामिल थे।
ग्राम चिखलाकसा में रूपलाल निषाद के कब्जे से 4 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जप्त की गई। इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती तुलेश्वरी देवांगन, आबकारी मुख्य आरक्षक मिलाप मण्डावी, किशोरी कुमरे, दीपक सिन्हा शामिल रहे।
दोनों प्रकरणों में आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई।
आबकारी विभाग ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा बिक्री पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। होटल, ढाबों और मदिरा दुकानों की नियमित जांच कर अवैध शराब विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सभी वृत्त प्रभारियों को इस दिशा में सतत सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।