शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम संपन्न, छात्राओं ने ली मतदान की शपथ
राजनांदगांव। शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय राजनांदगांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य श्रीमती ममता नायक ने शिक्षकों एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार आप भविष्य में रोगियों के स्वास्थ्य की रक्षा करेंगी, उसी प्रकार समाज और देश के स्वास्थ्य के प्रति भी आपकी जिम्मेदारी है। मतदान इस जिम्मेदारी का सबसे सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम में छात्राओं ने मतदान करने और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। कार्यक्रम में स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती बसंती चक्रवर्ती, वीना साहू एवं प्राची मेश्राम सहित छात्राएं उपस्थित थी।

