महापौर मधुसूदन यादव की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक संपन्न
राजनांदगांव। महापौर श्री मधुसूदन यादव की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक निगम स्थित महापौर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में गणेश पर्व प्रतियोगिता 2025 के परिणामों की स्वीकृति, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित मामलों पर निर्णय लिया गया।
बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की नियुक्ति, निगम स्वामित्व वाले व्यवसायिक परिसर के दुकानों से संबंधित अनुमोदन, बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के अनुशंसात्मक प्रस्ताव पर भी सहमति दी गई।
महापौर यादव ने बताया कि इस वर्ष नार कन्हैया नाला से जिला अस्पताल तक नाला निर्माण के लिए 350 लाख रुपए की स्वीकृति, 2000 सीटर ऑडिटोरियम निर्माण हेतु 1592.06 लाख रुपए की निविदा अनुमोदन सहित ट्रांसपोर्ट नगर में नाली, रोड और पानी के लिए 490.04 लाख रुपए तथा पेण्ड्री मुक्तिधाम से अस्पताल तक सड़क निर्माण के लिए 194.59 लाख रुपए की न्यूनतम दर अनुशंसा की गई।
इसके अलावा, 15वें वित्त आयोग जल प्रबंधन योजना के तहत पाइपलाइन विस्तार कार्य हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने की स्वीकृति भी प्रदान की गई। निगम के स्वास्थ्य विभाग के फिल्ड अधिकारियों और कर्मचारियों को पेट्रोल भत्ता देने तथा नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की गतिविधियों हेतु 50 हजार रुपए देने की अनुशंसा भी बैठक में की गई।
बैठक में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सावन वर्मा, सुनील साहू, राजेश जैन रानू, श्रीमती बिना ध्रुव, शैंकी बग्गा, श्रीमती केवरा विजय राय, आलोक श्रोती, डीलेश्वर प्रसाद साहू, राजा माखीजा, निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री दीपक खाण्डे, प्र. कार्यपालन अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, राजस्व अधिकारी श्री राजेश तिवारी, सहायक लेखा अधिकारी श्री राकेश नंदे, प्र. स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा सहित अन्य निगम अधिकारी उपस्थित थे।

