खबरों की खबरखेल और खिलाड़ीछत्‍तीसगढ़हिंदुस्तान

सांसद संतोष पाण्डेय ने सांसद खेल महोत्सव में अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

शेयर करें...

राजनांदगांव। सांसद संतोष पाण्डेय ने आज डोंगरगांव में सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता दक्षिण कौशल फुटबाल संघ द्वारा 17 से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है। सांसद संतोष पाण्डेय ने उद्घाटन मैच का विधिवत टॉस कर खेल प्रारंभ कराया।

प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया है। इसमें महाराष्ट्र 11 अकोला, नागेश 11 कोंडागांव, ब्रह्मविद रायपुर, एमईजी बैंगलुरु (कर्नाटक), एसटीएफसी जम्मू-कश्मीर, चक्रधरपुर झारखंड, नर्मदा स्पोर्टिंग जबलपुर, मैसूरम क्लब हैदराबाद (तेलंगाना) की टीम शामिल हैं।

इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पूरे देश में सांसद खेल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल आवश्यक हैं और यह समाज व राष्ट्र पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं। उन्होंने नशे से बचने के लिए युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पंचायत श्रीमती अंजू त्रिपाठी, अध्यक्ष नगर पंचायत एलबी नगर देवेन्द्र साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रशांत कोडापे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागृति यदु, भरत वर्मा, दिनेश गांधी, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, डिकेश साहू, रामकुमार गुप्ता, सीएमओ विनम्र जेमा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी उपस्थित थे।