डोंगरगढ़ में मिलेगा दूसरा सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन जारी
राजनांदगांव। जिले में महिलाओं के लिए सुरक्षा, सशक्तिकरण और सहायता के प्रयासों को और मजबूती देने के लिए डोंगरगढ़ विकासखंड में एक अतिरिक्त सखी वन स्टॉप सेंटर स्थापित किया जा रहा है। यह जिले का दूसरा सखी वन स्टॉप सेंटर होगा।
सखी वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से महिलाओं को कानूनी, स्वास्थ्य एवं सामाजिक परामर्श, सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। केंद्र के संचालन के लिए अनुबंधित सेवा प्रदाताओं की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इसमें केन्द्र प्रशासक, सलाहकार परामर्शदाता, पैरा लीगल और पैरा मेडिकल कार्मिक, कार्यालय सहायक, केस वर्कर, बहुउद्देशीय कर्मचारी, रसोईया, सुरक्षा एवं नाईट गार्ड जैसे पद शामिल हैं।
सभी पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक महिला उम्मीदवार 31 दिसम्बर 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाईन माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। आवेदन वेबसाइट http://sakhionestop.ebharti.in पर प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
जिले में पहले से ही एक सखी वन स्टॉप सेंटर सक्रिय है, और नए सेंटर के शुरू होने से महिलाओं को सहायता एवं सुविधा प्राप्त करने में और भी आसानी होगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय महिला एवं बाल विकास या www.cgstate.gov.in एवं www.cgwcd.gov.in की वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।
