आयुक्त ने ली एसएलआरएम सेन्टर प्रभारियों की बैठक, घर-घर कचरा संग्रहण और पृथककरण पर जोर
राजनांदगांव। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और कचरा प्रबंधन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने एस.एल.आर.एम. सेन्टर प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में आयुक्त ने घर-घर कचरा एकत्रित करने, 100% यूजर चार्ज वसूली सुनिश्चित करने और आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए जनजागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि स्वच्छता दीदीया प्रतिदिन डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करती हैं और सेन्टर में कचरा पृथक करती हैं। कुछ नागरिक गीला और सुखा कचरा अलग न करके एक साथ फेंक देते हैं, जिससे पृथककरण में कठिनाई होती है। उन्होंने सभी सेन्टर प्रभारियों से कहा कि कचरा पृथक करने और स्वच्छता से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। इसके तहत घर में ही गीला कचरा हरे डब्बे और सुखा कचरा नीले डब्बे में अलग करने की जानकारी नागरिकों को दी जाए।
बैठक में सेन्टर प्रभारियों ने बताया कि कुछ लोग कचरा पृथक नहीं करते हैं, लेकिन समझाइश देने और घर के सामने कचरा पृथक करके दिखाने से लोगों में सुधार देखा जा रहा है। कुछ लोग यूजर चार्ज भी नहीं देते हैं और डस्टबिन की मांग करते हैं। आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी सुपरवाइजर अपने क्षेत्रों का प्रतिदिन सर्वे करें, यूजर चार्ज नहीं देने वालों की सूची बनाएं और उन्हें समझाएं कि चार्ज से ही स्वच्छता दीदीयों का वेतन दिया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि नागरिक स्वयं डस्टबिन खरीदकर कचरा पृथक करें।
आयुक्त ने एस.एल.आर.एम. सेन्टर में प्रतिदिन आने वाले कचरे का उसी दिन पृथककरण और खाद बनाने की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। खाद के विक्रय की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। मोटर प्रभारी श्री सुरेंद्र साव को सभी खराब गाड़ियों की मरम्मत कराने और गाड़ियों में कचरा उठाने संबंधित संदेश और गाने चलाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री दीपक खाण्डे, स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा, मिशन क्लीन सिटी सहायक प्रभारी श्री पवन कुर्रे, जिला समन्वयक एस.बी.एम. श्री देवेश साहू व श्री कीर्तन साहू सहित सभी एस.एल.आर.एम. सेन्टर प्रभारि मौजूद रहे।

