सचिन बघेल ने चौथी बार संभाला जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष का पद
राजनांदगांव। जिले के सहकारी क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए भाजपा नेता सचिन बघेल ने बुधवार को चौथी बार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा ने भी उपाध्यक्ष का पदभार संभाला।
पदभार ग्रहण के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख सहित कई जनप्रतिनिधि और बैंक के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने बघेल को पुन: अध्यक्ष बनने पर गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी।
जानकारी के अनुसार, राज्य शासन ने आदेश जारी कर सचिन बघेल को अध्यक्ष और भरत वर्मा को उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है। यह नियुक्ति हाईकोर्ट के पक्ष में फैसले के बाद हुई। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बघेल समेत बैंक के संचालक मंडल को निलंबित किया था, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे असंवैधानिक करार दिया और बघेल को अध्यक्ष का पद लौटाया।
सचिन बघेल वर्ष 2016 में निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे। इसके बाद 2019 से लगातार तीन बार बोर्ड निलंबित किया गया, और चौथी बार इसे भंग कर दिया गया। कोर्ट में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट ने बघेल के पक्ष में निर्णय सुनाते हुए राज्य सरकार के पूर्व निर्णय को अनुचित माना।
चौथी बार अध्यक्ष बनते ही बघेल ने कहा कि वे जिले के सहकारी क्षेत्र को मजबूत बनाने और बैंक की पारदर्शिता एवं विकास में आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे।

