अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

किसानों के खेतों से चोरी की गई केबल और पंप खरीदारों सहित कबाड़ी गिरफ्तार

शेयर करें...

राजनांदगांव। ग्राम खुटेरी और ग्राम ईरा के किसानों के खेतों से चोरी हुई सबमर्सिबल पंप, पानी मोटर और केबल तार मामले में थाना सोमनी पुलिस ने बड़े पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी की संपत्ति खरीदने वाले दुकानदार और कबाड़ी संचालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
दिनांक 09 से 12 दिसंबर 2025 के मध्य ग्राम खुटेरी और ग्राम ईरा खार से 15 किसानों के खेतों से 1 सबमर्सिबल पंपए, 2 सोलर झटका मशीन, पानी मोटर और लगभग 2 हजार फीट केबल चोरी की गई थी। चोरी की सूचना पर थाना सोमनी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चोरी की संपत्ति की खोज शुरू की।
गिरफ्तार आरोपियों में कमलेश इलेक्ट्रीकल के संचालक कमलेश सोनकर पिता प्रेमलाल सोनकर, उम्र 35 वर्ष, निवासी-लखोली नाका, राजनांदगांव, बैगा कबाड़ी के संचालक शफीक मोमिन उर्फ बैगा पिता स्व. अब्दुल जब्बार, उम्र 52 वर्ष, निवासी-चिखली, बैगा कबाड़ी के लायसेंसी शेख शहबाज उर्फ शिब्बु पिता शेख परवेज, उम्र 28 वर्ष, निवासी-स्टेशनपारा ओवरब्रीज, चिखल एवं बंगाली कबाड़ी की संचालिका पुष्पा मलिक पति स्व. सपन मलिक, उम्र 42 वर्ष, निवासी-बसंतपुर बंगाली चाल शामिल है।
अभियुक्तों से पूछताछ में उन्होंने चोरी स्वीकार की। पुलिस ने चोरी की संपत्ति बरामद कर न्यायालय में पेश किया और आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए। इस दौरान चोरी की गई सबमर्सिबल पंप, पानी मोटर और केबल तार भी जप्त किए गए।
इस कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में उनि बलदाउ चंद्राकर, सउनि राजू मेश्राम, प्रधान आरक्षक चंद्रभूषण सिन्हा, डूलेश्वर साहू, भूपेंद्र कोंचे, आरक्षक लीलाराम साहू, तुषार मरकाम और थाना स्टाफ सोमनी का सराहनीय योगदान रहा।
थाना सोमनी पुलिस की यह कार्रवाई जिले में संपत्ति एवं कृषि उपकरणों की सुरक्षा के प्रति कड़े संदेश के रूप में देखी जा रही है।