अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़हिंदुस्तान

अवैध गांजा तस्करी में जप्त बोलेरो पीकअप की नीलामी संपन्न

शेयर करें...

राजनांदगांव। जिले में अवैध गांजा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए राजनांदगांव पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में थाना बोरतलाव के एनडीपीएस प्रकरण संख्या 11/25 में जप्त एक बोलेरो पीकअप वाहन (सीजी 10-बीक्यू 0634) की नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न हुई है।
जिला दंडाधिकारी राजनांदगांव के आदेशानुसार जप्त वाहनों की नीलामी के लिए समिति का गठन किया गया था। इसमें लोक निर्माण विभाग (ई/एम) क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय और पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल रहे। समिति ने वाहन का विधिवत निरीक्षण और मूल्यांकन कर ऑनलाइन नीलामी के लिए एमएसटीसी (लिमि.) के माध्यम से प्रक्रिया पूरी की।
नीलामी में उक्त वाहन 4,92,911 रुपये में बिकी। प्राप्त राशि शासन के कोषालय में जमा कराई गई।
इस प्रकरण में राजनांदगांव पुलिस ने गांजा तस्करी के पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए परिवहनकर्ता और खरीददार को गिरफ्तार किया था। 30 मार्च 2025 को मुखबीर की सूचना पर ओडिशा से मध्यप्रदेश के सागर की ओर गांजा ले जा रहे बोलेरो पीकअप में 243.54 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था, जिसकी अनुमानित कीमत 36,53,100 रुपये थी। मौके पर आरोपी संतोष पाल और दिलावर अली गिरफ्तार हुए थे। इसके अलावा फरार आरोपी आमीर और खरीददार काले बहादूर को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण की विवेचना पूरी कर आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। अब जप्त बोलेरो पीकअप की नीलामी पूरी कर पुलिस ने कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में बड़ी सफलता हासिल की है।
राजनांदगांव पुलिस की यह कार्रवाई जिले में गांजा तस्करी के खिलाफ कड़ा संदेश साबित हुई है।