खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़धर्म आध्‍यात्‍महिंदुस्तान

शहीदों सहित ज्ञात अज्ञात पितरों का किया तर्पण

शेयर करें...

www.nationalert.in

नेशन अलर्ट/रायपुर.

देश की विभिन्न ईकाईयों में पदस्थ रहते हुए मातृभूमि के रक्षार्थ शहीद होने वालों को पितृमोक्ष अमावस्या पर याद किया गया. शहीदों के साथ ही अपने अपने ज्ञात अज्ञात पितरों का सामूहिक तर्पण किया गया.

पितरों की याद में इस कार्यक्रम का आयोजन अखँड़ ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा किया गया था. सर्व मोक्ष पितृ अमावस्या के अवसर पर खारुन नदी के तट पर आयोजन हुआ.

सँगठन के 5 कर्मकांडी पँडितों ने पूर्ण विधि – विधानपूर्वक पितरों के मोक्ष सहित सनातन धर्म रक्षार्थ तर्पण किया. तर्पण पश्चात पितरों के निमित्त साड़ी, फल, मिष्ठान का भी वितरण किया गया.

प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि सनातन धर्म में पितृ मोक्ष अमावस्या अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन सभी पितरों का श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान किया जा सकता है.

तिवारी के मुताबिक जिन लोगों को अपने परिजन की मृत्यु तिथि ज्ञात न हो, वे भी इस दिन श्राद्ध और पिंडदान कर पितरों की आत्मा की शाँति एवं मोक्ष के लिए अनुष्ठान कर सकते हैं. इससे पितृ प्रसन्न होकर परिवार पर आशीर्वाद बनाए रखते हैं.

कार्यक्रम में श्रीमती भारती अवतार शर्मा, दीपक तिवारी, डॉक्टर एसके शर्मा, आचार्य ओम दीक्षित, ओंकार तिवारी, हरीश तिवारी, मनेंद्र दुबे, प्रदीप मिश्रा, अवधेशधर दीवान, सुधीर तिवारी, अनमोल तिवारी, सौरभ उपाध्याय, मनीष तिवारी, राहुल शर्मा सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे.