खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़धर्म आध्‍यात्‍महिंदुस्तान

सुबह घट स्थापना के पूर्व होगी गणेश पूजा, प्रारँभ होगा चँडी़ पाठ !

शेयर करें...

www.nationalert.in

नेशन अलर्ट/राजनाँदगाँव.

श्री कल्याणिका देवस्थानम में शारदीय नवरात्रि की तैयारी अब तकरीबन पूर्णता की ओर है. सोमवार की प्रातः घट स्थापना के पूर्व गणेश पूजन के साथ भगवती का आह्वान किया जाएगा. चँडी़ पाठ प्रारँभ होगा जोकि नवरात्रि तक चलेगा.

डोंगरगाँव मार्ग पर राजनाँदगाँव से जाते समय दाहिने हाथ की ओर श्री कल्याणिका देवस्थानम स्थित है. इसकी स्थापना 15 फरवरी 2024 को हुई थी.

माँ नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकँटक में श्री कल्याण सेवाश्रम ट्रस्ट सँचालित है. पूज्य सँतश्री बाबा कल्याण दास जी महराज द्वारा इसका सँचालन किया जाता है. उनकी ही आज्ञा अनुसार अब यहाँ के इस आश्रम का सँचालन व देखकर का दायित्व निर्वाण अनँतानँद उदासीन के कँधों पर है.

क्या है तैयारी . . ?

निर्वाण अनँतानँद उदासीन बताते हैं कि सोमवार से शुरू हो रही आश्विन माह की नवरात्रि की भगतों के सहयोग से तैयारी पूरी हो गई है. 22 सितँबर से 2 अक्तूबर तक के इस आयोजन में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार है.

इस अवधि में प्रत्येक दिवस को सुबह के सत्र में सर्वप्रथम गणेश पूजन होगा. इसके पश्चात देवी पूजन, कलश पूजन कर माँ चँडी़ का पाठ किया जाएगा. सोमवार सुबह 10 बजे नवरात्रि की अखँड़ ज्योत आश्रम में प्रज्वलित होगी.

उन्होंने जानकारी दी है कि एक अक्तूबर को नवमीं की तिथि है. नवमीं बुधवार को पड़ रही है. नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा होगा. इस दिन रवि योग, अदल योग और विदाल योग रहेगा. सँध्या पूजन के बाद नवमीं का रात्रिनिशा हवन 8 बजे प्रारँभ होगा.

अगले दिन यानिकि गुरूवार 2 अक्तूबर को सर्वप्रथम ध्वज पूजन होगा. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारँभ होगा. दोपहर में 12 बजे से कन्या पूजन का आयोजन रखा गया है. नवरात्रि के समापन पर कन्या पूजन के तुरँत बाद भँडा़रा का आयोजन तय किया गया है.