कुल्हाड़ी से नौजवान बेटे पर जानलेवा हमला, आरोपी पिता गिरफ्तार
मोहला। जिला अंतर्गत खड़गांव थाने की पुलिस ने बीते दिनों ग्राम ढोढरी मे हुए हॉफ मर्डर के केश में आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। अधेड़ उम्र के आरोपी ग्रामीण ने अपने ही बेटे पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक वार कर उसकी जान लेने की कोशिश की थी। अपने बेटे को गंभीर जख्म देने वाले इस कलयुगी पिता को न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल दाखिल करा दिया गया है। वहीं पिता के वार से गंभीर घायल बेटा उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती है।
जिला पुलिस द्वारा मामले की मिली जानकारी के मुताबिक मानपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम ढोढरी निवासी घायल युवक की बहन ने अपने पिता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया था कि विगत 21 मार्च की रात रात्रि भोजन उपरांत वह अपनी मां मन्नोबाई के साथ घर पर सो रहे थे, वहीं घर के एक अन्य कमरे में उसका भाई डेविड सो रहा था। पिता पीलू राम घर पर नहीं थे। घर में सोए रहने के दौरान रात्रि लगभग 10 बजे अचानक से भाई डेविड द्वारा बचाव-बचाव चिल्लाने की आवाज सुनकर वह अपने मां के साथ डेविड के कमरे में पहुंची तो पाया कि पिता पिलूराम भाई डेविड पर टंगिया से जानलेवा हमला कर रहे थे। उन्होंने बीच बचाव करने की कोशिश की तो कुल्हाड़ी से उसे व उसकी मां को भी कुल्हाड़ी से मारने पर उतारू हो गए। भाई बहन व मां तीनों के जोर-जोर से बचाव बचाव चिल्लाने की आवाज से कुछ पड़ोसी जब मौके पर पहुंचे तो पिता पीलूराम मौके से कुल्हाड़ी समेत भाग खड़ा हुआ।
इधर कुल्हाड़ी के वार से गंभीर रूप से जख्मी डेविड को पड़ोसियों की मदद से एम्ब्युलेंस के जरिए गंभीर रूप से जख्मी डेविड को मोहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत उसे गंभीर चोटों व अधिक रक्तस्राव की वजह से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था।
पुलिस के मुताबिक घायल डेविड की बहन द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते ही खड़गांव पुलिस थाने में मामला दर्ज कर विवेचना व आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। खोजबीन के दरमियान फरार आरोपी पिता पीलूराम को मुखबिर से मिली सूचना का आधार पर राजनांदगांव के बसंतपुर पुलिस की मदद से खड़गांव पुलिस ने राजनांदगांव से पकड़ा। पुलिस के मुताबिक पीलूराम को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार करते बताया कि पत्नि, बेटा व बेटी बीते करीब 10 साल से उससे बात नहीं करते, खाना नहीं देते और प्रताड़ित करते हैं, जिससे वह बेहद परेशान है और इसी के चलते उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना स्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर छिपाए गए घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी आरोपी की निशानदेही पर जप्त कर लिया गया है।