जिले के घोर नक्सल प्रभावित गांवों के स्कूलों में ध्वजारोहण कर बांटी गयी मिठाईयां
राजनांदगांव। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस जिले में एवं जिले के नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। माओवादियों द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजनांदगांव जिले के घोर नक्सल प्रभावित इलाके के 10 ऐसे ग्रामों का चयन किया गया, जहां माओवादियों द्वारा ग्रामीणों को गणतंत्र दिवस नहीं मनाने हेतु बाध्य किया जाता है। थाना बोरतालव के ग्राम भालूकोना, बुढ़ानछापर, कौहापानी, खुर्सीपार, चौकी मोहारा के ग्राम बरनाराखुर्द, तोतलभर्री, थाना बागनदी के ग्राम कन्हारटोला, चौकी जोब के ग्राम हेताडकसा, बेंदाडी एवं थाना गैंदाटोला के ग्राम टेकेहर्रा में दिनांक 26.01.2025 को प्रातः 7 बजे छग पुलिस, डीआरजी, छसबल एवं आईटीबीपी की संयुक्त पार्टियां संबंधित ग्राम तथा आसपास ग्राम के ग्रामीणों को एकत्र कर धुमधाम से ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण, स्कूली बच्चे तथा ग्रामीण महिलाओं को मिष्ठान वितरण किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)