प्रतिबंधित प्लॉस्टिक के लिये निगम की टीम ने की कार्यवाही, मोहारा फ्लाई ओव्हर के नीचे अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक की जप्ती
राजनांदगांव। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने सख्ती बरतते हुये नगर निगम की टीम अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग करने वाले दुकानदारों पर प्रतिदिन कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में निगम का स्वास्थ्य अमला मोहारा फ्लाई ओव्हर के नीचे अभियान चलाकर 24 ठेला खोमचा एवं चखना सेंटर पर कार्यवाही कर डिस्पोजल ग्लास, चम्मच, पानी पाउच, की जप्ती कर 5 हजार 4 सौ रूपये जुर्माना वसूल कर 6 किलो पालिथिन जप्त किये।
उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रत्येक व्यक्ति व पशु-पक्षियों को प्लास्टिक के नुकसान से बचाने शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध करने कड़ा रूख अपना रही है। शासन के मंशानुरूप नगर निगम भी अभियान चलाकर प्रतिदिन प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।
निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कार्यवाही के संबंध में कहा कि पर्यावरण एवं मानव जीवन सहित पशु पक्षियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये शासन निर्देश के अनुक्रम में एवं कलेक्टर व प्रशासक संजय अग्रवाल के निर्देश पर निगम का स्वास्थ्य अमला शहर में प्रतिदिन सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने समझाईश दे रहे है। समझाईश उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाये जाने पर कार्यवाही कर रहे हैै। कार्यवाही की कड़ी में मोहारा फ्लाई ओव्हर के नीचे पान ठेला, होटल, चखना सेंटर के 24 ठेला गुमटी में निगम का स्वास्थ्य अमला दबिश देकर 5 हजार 4 सौ रूपये जुर्माना लगा 6 किलो पालिथीन जप्त किये। जप्ती की कड़ी में 15 रीम डिस्पोजल ग्लास, चम्मच तथा 4 बोरी पानी पाउच भी जप्त किया गया। उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने सभी व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ सफाई रखे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय व उपयोग न करें। साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुये कहा है कि स्वच्छता अपनाये व प्रतिबंधित प्लॉस्टिक का उपयोग न करते हुये जब भी घर से निकले कपड़े के थैला लेकर निकले तथा लोगों को भी इसके लिये प्रेरित करें।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)