सफाई का हाल जानने आयुक्त ने सनसिटी, पुराना बस स्टैंड, जीई रोड में भ्रमण कर बस स्टैंड में कचरा फैलाने पर की कार्यवाही
राजनांदगांव। शहर में बेहतर साफ सफाई, प्रतिबंधित प्लॉस्टिक पर बैन लगाने, मलमा व अन्य समान रख यातायात बाधित करने तथा कचरा फैलाने रोक लगाने निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा स्वयं शहर में सुबह घुम रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने सनसिटी, पुराना बस स्टैंड एवं जीई रोड में साफ सफाई का जायजा लेकर झिल्ली पन्नी का उपयोग करने पर तथा कचरा फैलाने पर कार्यवाही करनें स्वास्थ्य अमला को निर्देशित किये। वहीं रेवाडीह कांजी हाउस का निरीक्षण कर सुचारू संचालन के निर्देश दिये।
सनसिटी में आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने सफाई का जायजा लेकर कालोनी वासियों से रूबरू हो साफ सफाई की जानकारी लेकर डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की जानकारी ली। कालोनी वासियों ने कहा कि साफ सफाई बराबर होती है, कचरा लेने भी आते है, पर कभी लेट हो जाता है। आयुक्त ने कालोनीवासियों से अलग-अलग कचरा देने तथा नियमित रूप से युजर चार्ज देने कहा। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा से कहा कि साफ सफाई के अलावा कचरा संग्रहण के लिये गाड़ी बढ़ावे।
पुराना बस स्टैंड में सफाई का निरीक्षण कर बस स्टैंड व उसके आस पास प्रतिदिन साफ सफाई करने, नाली निकाल कचरा उठाने निर्देशित किये। उन्होंने बजरंग होटल तथा बस स्टैंड के दुकानदारों व ठेला खोमचा वालों से दुकान सीमा में लगाने, झिल्ली पन्नी का उपयोग नहीं करने, कचरा नहीं फैलाने समझाईश दिये, वहीं बजरंग होटल के बाजू महोबिया पान ठेला पर कचरा फैलाने 5 सौ रूपये जुर्माना लगाया गया। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने, पानी की पर्याप्त उपलब्धता रखने, पोताई कराने के निर्देश संचालक को दिये।
जीई रोड में साफ सफाई देख आयुक्त ने आम्बेडकर चौक फ्लाई ओव्हर के नीचे होटल, ठेला खोमचा वालों को साफ सफाई रखने अपना दुकान किनारे व्यवस्थित लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गंदगी फैलाने, झिल्ली पन्नी का उपयोग करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। रेवाडीह में कांजी हाउस निरीक्षण के दौरान मवेशियों की संख्या की जानकारी लेकर छुडाने के दौरान शुल्क पर्ची की जानकारी लेकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधित को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कांजी हाउस में साफ सफाई रखा जावे और मवेशियों के लिये दाना पानी की पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने कहा।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)