बाइक सवार हवलदार टकराया विपरीत दिशा से आ रही अन्य बाइक से, हुई मौत

शेयर करें...

राजनांदगांव। मोहला-मानपुर जिला पुलिस के एक हवलदार यानी प्रधान आरक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल बाईक सवार उक्त प्रधान आरक्षक विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई, जिसके चलते ये हादसा हुआ। मृत आरक्षक का नाम रमेश कुमार नेताम है, जो मोहला-मानपुर जिले के पानाबरस थाने मे पदस्थ था।
मानपुर के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर धु्रव ने उक्ताशय कि पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि करीब 53 वर्षीय प्रधान आरक्षक रमेश कुमार नेताम अपनी बाइक से अकेले मानपुर ब्लॉक मुख्यालय से पानाबरस थाना जा रहे थे। इसी दरमियान राजनांदगांव-मानपुर स्टेट हाइवे में मानपुर ब्लॉक मुख्यालय से तकरीबन 3 किलोमीटर दूर ग्राम फड़की के पास बाइक सवार प्रधान आरक्षक रमेश विपरीत दिशा से आ रही अन्य बाइक से टकरा गए, जिस बाइक से प्रधान आरक्षक की बाइक टकराई उसने दो व्यक्ति सवार थे। उक्त दोनों व्यक्तियों को हालांकि मामूली चोटें आई है, लेकिन इस भिड़ंत में प्रधान आरक्षक रमेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी प्रधान आरक्षक को मानपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक प्रधान आरक्षक रमेश कुमार नेताम बरबसपुर गांव के निवासी थे। बहरहाल मानपुर पुलिस ने मृतक का पीएम सुनिश्चित कर शव को उनके गृह ग्राम बरबसपुर भेजवा दिया है। वहीं घटना को लेकर मानपुर थाने में मर्ग कायम कर घटना की विवेचना की जा रही है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)