सड़क सुरक्षा पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, 84 स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

शेयर करें...

राजनांदगांव। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के बाइसवें दिन पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में रनि अरविंद साहू, निरीक्षक अजय खेस एवं यातायात टीम की उपस्थिति में यातायात कार्यालय राजनांदगांव में प्रातः 10 से 13ः00 बजे तक निबंध प्रतियोगिता विषय-बढ़ते सड़क हादसों के कारण और निदान का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सरस्वती विद्या मंदिर, रॉयल किड्स कॉन्वेंट, गायत्री विद्यापीठ, एकलव्य स्कूल पेंड्री, गुजराती स्कूल, अजीज पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के 84 प्रतिभागी सम्मिलित हुये। निर्णायक की भूमिका में श्रीमति कीर्ति चोपड़ गायत्री विद्या पीठ स्कूल, नारायण बघेल ठाकुर प्यारेलाल स्कूल एवं श्रीमति सन्मय श्रीवास्तव सरस्वती विद्या मंदिर, एकता जंघेल रायल किड्स कॉन्वेंट, पुष्पराज सिंह गायत्री विद्यापीठ, हितेश गुप्ता एकलव्य स्कूल पेंड्री, ज्येति निर्मलकर गुजराती स्कूल, मीना निनावे अजीज पब्लिक स्कूल, सीमा मिश्रा दिल्ली पब्लिक स्कूल, रीतेश देवांगन, यामिनी कला केन्द्र द्वारा अपना कीमती समय देकर यातायात एवं पुलिस विभाग को विशेष सहयोग प्रदान किये है।
दिनांक 23.01.2025 को जनसामान्य द्वारा सड़क सुरक्षा प्रबंधन पर आधारित विषयों पर रंगोली प्रतियोगिता प्रातः 10 से 13ण्00 बजे यातायात कार्यालय में आयोजित की गई है। अतः अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेवे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)