कलेक्टर संजय अग्रवाल, आयुक्त एवं अधिकारियों के साथ वार्ड निरीक्षण में पहुंचे नवागांव
राजनांदगांव। कलेक्टर एवं प्रशासक संजय अग्रवाल निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा एवं तकनीकी अधिकारियों के साथ नवागांव वार्ड का निरीक्षण कर पेयजल व्यवस्था की जानकारी लिए। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु के पूर्व कम पानी आने वाले क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
नवागांव में पानी टंकी का निरीक्षण कर लिकेज देख कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि टंकी लिकेज की मरम्मत करने कहा एवं नवागांव क्षेत्र में पर्याप्त पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मोतीपुर पुराना ढाबा के कुछ क्षेत्रों में कम पानी आने की समस्या के संबंध में जानकारी लिये। कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने बताया कि उक्त क्षेत्र उंचाई में होने के कारण पानी सप्लाई कम होती है। इसके लिए नये पाईप लाईन डालने स्टीमेट बनाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। पाईप लाईन डलने से पर्याप्त पानी सप्लाई हो जायेगी।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि स्टेशन पारा तथा मोहारा वार्ड सहित कई इलाकों में पानी कम आने की शिकायत प्राप्त होती है। ग्रीष्म ऋतु के पूर्व इसका निराकरण करें, इसके लिए सिन्टेक्स टंकी रखने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में गर्मी के समय पानी की समस्या होती है, वहां परीक्षण कर पूर्व से ही सिन्टेक्स टंकी से पानी देने की व्यवस्था करने कार्यवाही करने कहा। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु के पूर्व ही समुचित पेयजल सप्लाई के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।
कम पानी आने संबंधी शिकायत को ध्यान में रखकर आयुक्त श्री विश्वकर्मा नया ढाबा पहुंचे। उन्होंने मुक्तिधाम के पास सिन्टेक्स टंकी की जांच किये और उसके आसपास के रहवासियों से पेयजल के संबंध में चर्चा किये। नया ढाबा में पर्याप्त पानी नहीं आने की शिकायत पर पाईप लाईन की जांच करने सिन्टेक्स टंकी के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश उप अभियंता अनुप पांडे को दिये। उन्होंने कहा कि कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार ग्रीष्म ऋतु के पूर्व पानी की समस्या वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर पर्याप्त पेयजल सप्लाई के लिए व्यवस्था करें। निरीक्षण के दौरान जल विभाग का अमला उपस्थित था।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)