अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

अवैध शराब बिक्री एवं अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर पुलिस ने की कार्यवाही

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले में अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाश और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान कार्यवाही मे दिनांक 21.01.2025 को रात्रि मे पुख्ता सूचना के आधार पर दीनदयाल नगर बिहारी मोहल्ला चिखली में अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी रितेश उर्फ गोलू रजक पिता महादेव रजक, उम्र-33 साल, साकिन-पुराना ढाबा, थाना5लालबाग के कब्जे से 21 पौवा सुपर जिप्सी पुाईन व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल 3780 एमएल कीमती 2730 रूपये एवं बिक्री रकम 200 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
अनावेदकगण छोटू, लालाराम, दादू द्वारा ग्राम बोईरडीह में प्रार्थी आवेदक को मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखाये हो कहकर वाद-विवाद कर अशांति फैला रहा था, मौके पर घर परिवार और पुलिस द्वारा समझाने पर और आक्रोशित होने लगा संज्ञेय अपराध की आशंका पर बदमाश छोटू उर्फ ईश्वर लाल पिता राधेलाल महार, उम्र-28 साल, लालाराम धनकर पिता राधेलाल धनकर, उम्र-32 साल, दादू उर्फ रूपेन्द्र पिता देवसिंग, उम्र-27 साल तीनों साकिन ग्राम बोईरडीह, पुलिस चौकी-चिखली को धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया। क्षेत्र में आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गुण्डा, बदमाश, असामाजिक तत्वों पर विरूद्ध अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ, सउनि इब्राहिम खान, प्रधान आरक्षक अरूण कुमार नेताम, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, आरक्षक मनोज जैन, सुनील बैरागी एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)