1,525
महासमुंद।
पिथौरा के समीप एक दुर्घटना में हर्षद गावड़े, निषांत व गौरव साहू नामक तीन युवकों की मौत हो गई है. जबकि विवेक सिंह व सौरभ यादव नामक युवक घायल बताए गए हैं. मृतक भिलाई के रहने वाले थे. अज्ञात ट्रक के साथ हुई भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए. घटना अल-सुबह की बताई जाती है.