खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा और रोजगार

एनसीसी कैडेटों ने मनाया विश्व तम्बाखु निषेध दिवस

शेयर करें...

राजनांदगांव। कमान अधिकारी 38 छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन, राजनांदगांव निर्देशन में दिनांक 31.05.2025 को तम्बाखु निषेध दिवस के रूप में स्टेड हाई स्कूल के कैडेट ने मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम स्कूल, राजनांदगांव के पूर्व एनसीसी अधिकारी जीडी वैष्णव उपस्थित थे। स्कूल के कैडेट सीएचएम नेहा यादव द्वारा पुष्प-गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तथा तम्बाखु से होने वाली अनेक बिमारियों पर विस्तुत चर्चा की गई तथा समाज में इस विषय पर जनजागरण कर आह्वान किया गया। कैडेट को जनजागरण हेतु शपथ दिलाई गई। अंत में एनसीसी गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व एनण्सीण्सी केडेट एवं मार्ग दर्शक रूबी मिर्जा उपस्थित रहीं। उक्ताशय की जानकारी शाला के एनसीसी अधिकारी सुनिल भागवत ने दी।