मुख्यमंत्री सचिवालय की सिरमौर बनी सौम्या चौरसिया

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789

रायपुर.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अधिकारियों में उप सचिव सौम्या चौरसिया का जलवा बरकरार है. दरअसल, पहले से ताकतवर अधिकारी सौम्या और अधिक पावरफुल हो गईं हैं.

अभी हाल फिलहाल हुए प्रशासनिक फेरबदल ने यह साबित कर दिया है कि सौम्या मुख्यमंत्री सचिवालय में सिरमौर बनकर उभरी हैं.

क्यूं है जलवा बरकरार

अब सवाल इस बात का उठता है कि सौम्या चौरसिया का जलवा क्यूं और कैसे बरकरार है? प्रशासनिक तंत्र को नजदीक से समझने वाले सूत्र इसका बहुत सलीखे से जवाब देते हैं.

जानकार बताते हैं कि सौम्या चौरसिया के पास अभी भी मुख्यमंत्री सचिवालय में आने वाले सभी महत्वपूर्ण पत्रों व फाइलों को मुख्यमंत्री के समझ प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी पहले की ही तरह है.

मतलब, वह अभी भी फाइलों – पत्रों पर सीएम से चर्चा कर निर्णय लेंगी. इसके अलावा कलेक्टर्स कांफ्रेंस की भी महती जिम्मेदारी का बोझ सौम्या चौरसिया के मजबूत कंधों पर ही बना हुआ है.

बहरहाल, ऐसा जो भी मान रहे हैं कि उप सचिव सौम्या चौरसिया के पर कतर दिए गए हैं उन्हें अपनी जानकारी दुरुस्त कर लेनी चाहिए. सौम्या चौरसिया के प्रभाव में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *