36 महीने बाद फिर शुरु हुईं परिवहन जांच चौकियां

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789

रायपुर.

प्रदेश में 36 माह बाद परिवहन जांच चौकियां चार-पांच जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे से फिर शुरु हो गईं. रमन राज में बंद हुईं चौकियों को भूपेश राज में पुन: प्रारंभ किए जाने की खबरें काफी समय से प्रदेश में सुनाईं दे रहीं थी.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की तत्कालीन रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के समय वर्ष 2017 के समय इन चौकियों को बंद कर दिया गया था.

इस निर्णय से छत्तीसगढ़ में स्थापित 16 परिवहन जाँच चौकियां प्रभावित हुईं थी. शनिवार को इन्हें अचानक फिर से चालू करने का आदेश जारी किया गया.

संयुक्त सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य परिवहन विभाग ने सभी संबंधित क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय, जिला परिवहन अधिकारी को तत्काल परिवहन चैक पोस्ट को पुनः स्थापित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए थे.

इस आदेश के बाद आनन फानन में 16 स्थानों पर फिर से जांच बैरियर खडे़ किए जाने लगे. संयुक्त सचिव विजय कुमार धुर्वे ने कहा है कि चैक पोस्ट में पदस्थ किये जाने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की पदस्थापना संबंधित आदेश अलग से जारी किए जाएंगे.

ये 16 बंद बैरियर फिर से खुल गए

पाटेकोहरा, छोटा मानपुर व मानपुर (राजनांदगांव), चिल्फी (कबीरधाम), खम्हारपाली और बागबाहरा (महासमुंद), केंवची (बिलासपुर), धनवार व रामानुगंज (बलरामपुर), घुटरीटोला और चांटी (कोरिया), रेंगारपाली (रायगढ़), शंख व उप जांच चौकी लावाकेरा (जशपुर), कोंटा (सुकमा) और धनपूंजी (बस्तर).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *